दांतों की समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी इससे निजात पाने के लिए व्यक्ति क्या कुछ नहीं करता, लेकिन निजात पाने में कहि न कहि असमर्थ हो जाता है। ठीक वैसे ही अगर आपके भी दांतों में किसी भी तरह की परेशानी है तो आज का कंटेंट आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होगा इसलिए, आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े ;
दांतों में झनझनाहट की समस्या क्यों होती है ?
दांतों में झनझनाहट की समस्या क्यों होती है इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;
- दातों के ऊपर एक परत चढ़ी होती है जिसे इनेमल के नाम से जाना जाता है। इसके आलावा इमेनल क्या है ? के बारे में विस्तार से जानने के लिए लुधियाना में सबसे बेस्ट डेंटिस्ट के संपर्क में आप आ सकते है।
- तो वही दांतों में ही एक और अंदरूनी परत चढ़ी होती है, जिसे डेंटिन के नाम से जाना जाता है। ऐसे में जब इनेमल की परत किसी कारण वश ख़राब हो जाए या निकल जाए, तो डेंटिन वाली परत बाहर के इन्वायरमेंट के संपर्क में आ जाती है, जिसकी वजह से दांतों में झनझनाहट की समस्या उत्पन होती है।
दांतों में दर्द की समस्या क्यों उत्पन होती है ?
- अचानक दांतों में दर्द की समस्या का सबसे अधिक कारण उनके दांतों पर पतला इनेमल होता है। इनेमल एक दांत की सुरक्षात्मक बाहरी परत और कोटिंग है जो इसकी रक्षा करती है। यदि यह पर्याप्त रूप से खराब हो जाता है, तो आपके दांत अधिक संवेदनशील हो जाते हैं और अन्य चीजों के प्रति भी संवेदनशील होने लगते हैं।
दांतों में दर्द की समस्या उत्पन होने पर पंजाब में रूट कैनाल ट्रीटमेंट को फॉक्स डेंटल क्लिनिक से करवाए।
दांतों में दर्द व झनझनाहट से निजात पाने के लिए उपाय कौन-से है ?
इसके बेहतरीन घरेलु उपाय को हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे है ;
- यदि आपके दांतों में दर्द व झनझनाहट है तो इसके लिए आप सेंधा नमक, साधारण नमक व फिटकरी को पीस के हल्के गर्म पानी में डाल के 10 मिनट रोजाना सुबह-शाम कुल्ली करे।
- एक गिलास गर्म पानी में शहद डाल के कुल्ला करने से भी आराम मिलेगा आपको। क्युकि शहद एंटीबैक्टीरिल होता है और ये दर्द व घावों को भरने में मददगार साबित होता है।
- इसके अलावा नारियल तेल को मुँह में डाल के कुल्ला करने से भी आपको दर्द से काफी राहत मिलेगा। बस 2 से 3 मिनट तक आपको निरंतर ऐसा करना है। और इस प्रक्रिया को रोजाना अपनाए।
- अगर आपको रात में अचानक दांतो में तेज दर्द होने लगे तो इससे निजात पाने के लिए आपको फिटकरी के पिसे चूरन में सरसों के तेल की एक बूंद डाल कर दर्द वाली जगह पर रखने से आपको आराम मिलेगा।
- तो वही बात करे लौंग की तो इससे दांतो को एक नहीं बल्कि अनेक फायदे मिलते हैं। दांतों में दर्द, मसूड़े से खून निकलने और झनझनाहट होने पर भी लौंग का इस्तेमाल काफी सहायक माना जाता है।
यदि उपरोक्त उपायों को करवाने के बाद आपको कोई फायदा नहीं हो रहा तो इसके बेहतरीन इलाज के लिए आप फॉक्स डेंटल क्लिनिक का चयन कर सकते है।
दांतों की समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी इससे निजात पाने के लिए व्यक्ति क्या कुछ नहीं करता, लेकिन निजात पाने में कहि न कहि असमर्थ हो जाता है। ठीक वैसे ही अगर आपके भी दांतों में किसी भी तरह की परेशानी है तो आज का कंटेंट आपके लिए काफी बेहतरीन साबित होगा इसलिए, आर्टिकल को अंत तक जरूर से पढ़े ;
दांतों में झनझनाहट की समस्या क्यों होती है ?
दांतों में झनझनाहट की समस्या क्यों होती है इसके बारे में हम निम्न में बात करेंगे ;
दातों के ऊपर एक परत चढ़ी होती है जिसे इनेमल के नाम से जाना जाता है। इसके आलावा इमेनल क्या है ? के बारे में विस्तार से जानने के लिए लुधियाना में सबसे बेस्ट डेंटिस्ट के संपर्क में आप आ सकते है।
तो वही दांतों में ही एक और अंदरूनी परत चढ़ी होती है, जिसे डेंटिन के नाम से जाना जाता है। ऐसे में जब इनेमल की परत किसी कारण वश ख़राब हो जाए या निकल जाए, तो डेंटिन वाली परत बाहर के इन्वायरमेंट के संपर्क में आ जाती है, जिसकी वजह से दांतों में झनझनाहट की समस्या उत्पन होती है।
दांतों में दर्द की समस्या क्यों उत्पन होती है ?
अचानक दांतों में दर्द की समस्या का सबसे अधिक कारण उनके दांतों पर पतला इनेमल होता है। इनेमल एक दांत की सुरक्षात्मक बाहरी परत और कोटिंग है जो इसकी रक्षा करती है। यदि यह पर्याप्त रूप से खराब हो जाता है, तो आपके दांत अधिक संवेदनशील हो जाते हैं और अन्य चीजों के प्रति भी संवेदनशील होने लगते हैं।
दांतों में दर्द की समस्या उत्पन होने पर पंजाब में रूट कैनाल ट्रीटमेंट को फॉक्स डेंटल क्लिनिक से करवाए।
दांतों में दर्द व झनझनाहट से निजात पाने के लिए उपाय कौन-से है ?
इसके बेहतरीन घरेलु उपाय को हम निम्न में प्रस्तुत कर रहे है ;
यदि आपके दांतों में दर्द व झनझनाहट है तो इसके लिए आप सेंधा नमक, साधारण नमक व फिटकरी को पीस के हल्के गर्म पानी में डाल के 10 मिनट रोजाना सुबह-शाम कुल्ली करे।
एक गिलास गर्म पानी में शहद डाल के कुल्ला करने से भी आराम मिलेगा आपको। क्युकि शहद एंटीबैक्टीरिल होता है और ये दर्द व घावों को भरने में मददगार साबित होता है।
इसके अलावा नारियल तेल को मुँह में डाल के कुल्ला करने से भी आपको दर्द से काफी राहत मिलेगा। बस 2 से 3 मिनट तक आपको निरंतर ऐसा करना है। और इस प्रक्रिया को रोजाना अपनाए।
अगर आपको रात में अचानक दांतो में तेज दर्द होने लगे तो इससे निजात पाने के लिए आपको फिटकरी के पिसे चूरन में सरसों के तेल की एक बूंद डाल कर दर्द वाली जगह पर रखने से आपको आराम मिलेगा।
तो वही बात करे लौंग की तो इससे दांतो को एक नहीं बल्कि अनेक फायदे मिलते हैं। दांतों में दर्द, मसूड़े से खून निकलने और झनझनाहट होने पर भी लौंग का इस्तेमाल काफी सहायक माना जाता है।
यदि उपरोक्त उपायों को करवाने के बाद आपको कोई फायदा नहीं हो रहा तो इसके बेहतरीन इलाज के लिए आप फॉक्स डेंटल क्लिनिक का चयन कर सकते है।
निष्कर्ष :
दांतों में झनझनाहट या किसी भी तरह की समस्या है, तो इसके इलाज के लिए किसी बेहतरीन डॉक्टर का चयन करे और किसी भी तरह का ट्रीटमेंट खुद पर आजमाने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह ले।