क्या है ये रूट कैनाल ट्रीटमेंट ?
रूट कैनल ट्रीटमेंट वह उपचार और प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल कर डेंटल दांतो के बीच में होने वाले संक्रमण का इलाज करते है। बता दे कि इसे एंडोडोंटिक्स के नाम से भी जाना जाता है।यहाँ ये भी गौरतलब हैं कि रूट कैनाल ट्रीटमेंट को हम तब करवाते है, जब हमारे दांतो में सड़न की शिकायत हो, दांत में रिसाव हो, या फिर जब हम किसी नुकीली वस्तु से दांतो को क्षति पहुंचाते है
ZIRCONIA डेंटल क्राउन क्या है ?
बता दे की जैसे रूट कैनाल ट्रीटमेंट दांतो की परेशानी में इस्तेमाल किया जाता है ठीक वैसे ही ZIRCONIA डेंटल का इस्तेमाल भी हम दांतो कि परेशानी से निज़ात पाने के लिए ही करते हैं……
इस उपचार में दांतों के कैप को दांतों की सतह के ऊपर रखा जाता है ताकि रोगी के दांतों को समय से पहले खराब होने से बचाया जा सकें।
बता दे कि यह प्रक्रिया दांतो को होने वाले नुकसान से बचाने का कार्य करती है और यह लंबे समय तक उन्हें फिट रखने में उपयोगी सिद्ध भी होती हैं। तो वही कॅप पहनने वाले व्यक्ति के लिए दांतों के किसी भी नुकसान की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
अब हम बात करेंगे कि रूट कैनाल ट्रीटमेंट के उपचार,फायदे,नुकसान और क्या सतर्कता बरतनी चाहिए :
रूट कैनाल ट्रीटमेंट के उपचार क्या हैं ?
आम तौर पर, रूट कैनाल का उपचार तब महत्वपूर्ण हो जाता है। जब कोई एक या एक से अधिक दांत जड़ तक सड़ जाते है। जिससे आप बाकी के दांतों को सड़नें से बचाने के लिए इस उपचार का सहारा लेते हैं।
मसूड़ों में सूजन हो तो इस उपचार का इस्तेमाल करे
ठंड या गर्म का हमारे दांतो पर गहरा असर पड़ना
मसूड़ों की जगह पर तेज दर्द के संक्रमण का बढ़ना
खाते वक़्त चबाने की समस्या हो तब भी इस उपचार का इस्तेमाल कर लेना चाहिए
रूट कैनाल ट्रीटमेंट के फायदे :
रूट कैनाल उपचार वह डेंटल प्रक्रिया है जिसका इस्तेमाल दांतो के बीच में होने वाले संक्रमण के इलाज में किया जाता है।
रूट कैनाल ट्रीटमेंट एक प्रकार का डेंटल ट्रीटमेंट है। जो संक्रमित दांतों की मरम्मत का कार्य करता है और साथ ही, उन्हें क्षतिग्रस्तहोने से बचाता भी है
इस उपचार की प्रक्रिया के दौरान, नसों और संक्रमित दांत को जड़ से हटा दिया जाता है।
सुझाव :
यदि आप दांतो से जुडी परेशानी को कम करना चाहते हो तो पंजाब में रूट कैनाल ट्रीटमेंट या लुधियाना में सबसे बेस्ट डेंटिस्ट से मुलाकात कर इस परेशानी को हमेशा के लिए अलविदा कहे.
निष्कर्ष :
अंत आपसे यही अनुरोध किया जाता है कि अगर आपको दांत से जुडी हुई कोई भी परेशानी हो तो बिना समय गवाए अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले और हमने इस लेखन में जो प्रस्तुत किया है अगर आपको ये परेशानिया नज़र आ रही हो तो लुधियाने में ही Foxx Dental clinic है यहाँ आकर अपने दांतो की जाँच जरूर करवाए और यहाँ के डॉक्टर्स से बात करके अपनी परेशानी का हल पाए….