दांतों में दर्द के कारण व्यक्ति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, क्युकी दांतो का दर्द जबड़े के दर्द में परिवर्तित होने में समय नहीं लगता। इसके अलावा जबड़े में दर्द की वजह से कौन-कौन सी समस्या उत्पन्न होती है इसके बारे में आज के आर्टिकल में बात करेंगे, तो अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहें है तो आज का आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा ;
जबड़ो में दर्द की समस्या क्या है ?
- जबड़ो में दर्द की समस्या कई कारणों से हो सकती है जैसे दांतों में किसी भी प्रकार का संक्रमण, या दांतो को नीचे से जोड़ने वाले तंत्र में दिक्कत या जबड़े की हड्डी में किसी प्रकार के चोट का लगना।
- वही जब दांतो का अच्छे से ध्यान नहीं रखा जाता है तो इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है।
अगर आपके जबड़े में दर्द की समस्या दांतों में संक्रमण के कारण है, तो इसके लिए आप पंजाब में रूट कैनाल ट्रीटमेंट का चयन कर सकते है।
जबड़ों में दर्द की वजह से कौन-कौन सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ?
- जबड़े में दर्द के कारण आपके दांत अपनी जगह से बाहर आ जाते है, जिस कारण ये समस्या और बढ़ती है।
- इसके अलावा जबड़े का सम्बन्ध हमारे कान, आँख, और दिमाग से जुड़ा हुआ होता है तो अगर इसमें किसी भी तरह की परेशानी आएगी तो सिर में दर्द व अन्य दर्द की समस्या जरूर उत्पन्न होगी।
- इसके अलावा जबड़े में दर्द टीएमजे (टेम्पोरोमैंडिबुलर जोड़) के लिए संक्षिप्त है, जो आपके निचले जबड़े और आपकी खोपड़ी को जोड़ने वाला जोड़ है। वही आपके जबड़े के जोड़ों में क्लिक करना, पीसना या दर्द होना, आपके कानों में घंटी बजना या भिनभिनाना और मुंह खोलने या बंद करने में कठिनाई होना, ये सब आपके दांतों के एक-दूसरे से ठीक से न मिलने के कारण हो सकते है।
- जब आपके जबड़े में दर्द होगा तो मांसपेशियाँ में परेशानी उत्पन्न हो जाती है। क्युकि जबड़ो के दर्द के कारण जबड़ों की हड्डियों पर ज्यादा जोर पड़ता है जिस कारण सिरदर्द या माइग्रेन की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
यदि आपके जबड़ों में भी दिक्कत है तो इसके लिए आप लुधियाना में सबसे बेस्ट डेंटिस्ट का चयन कर सकते है।
जबड़े में दर्द के कारण क्या है ?
- जबड़े के दर्द का एक मुख्य कारण टीएमडी है, जो दांत पीसने के कारण हो सकता है।
- वही साइनस संक्रमण और दांतों में कैविटी जैसी समस्याएं भी जबड़े में दर्द का कारण बन सकती है।
- जबड़े में दर्द के कारण जबड़े का ट्यूमर या सिस्ट भी हो सकता है।
- कानों में किसी भी प्रकार का संक्रमण हो सकता है जबड़ों में दर्द के कारण।
जबड़े के दर्द से निजात दिलवाने के लिए बेस्ट सेंटर व क्लिनिक !
- अगर आपके दांत में भी किसी तरह का संक्रमण हो गया है और ये संक्रमण आपके जबड़ो में परेशानियां खड़ी कर रहा है तो इससे बचाव के लिए आपको फॉक्स डेंटल क्लिनिक का चयन करना चाहिए। इसके अलावा आप इस क्लिनिक से दांतों से जुड़े तमाम ट्रीटमेंट करवा सकते है वो भी सही लागत में।
निष्कर्ष :
- दर्द चाहे दांतों का हो या जबड़ों का दोनों ही असहनीय होता है इसलिए आपके दांत में सामान्य सी भी समस्या उत्पन्न हो जाए तो इससे बचाव के लिए आपको अनुभवी डेंटिस्ट का चयन करना चाहिए।