मसूड़ों की बीमारी बहुत ही बड़ी समस्या है व्यक्ति के लिए क्युकी इसके कारण व्यक्ति को कुछ भी खाने या फिर पीने में तकलीफ का सामना करना पड़ सकता है। वहीं मसूड़ों में समस्या इसलिए होती है क्युकी हमारे द्वारा इसका अच्छे से ध्यान नहीं रखा जाता है। इसके अलावा इस समस्या के कारणों व लक्षणों को जानकर कैसे हम इस समस्या से खुद का बचाव कर सकते है, इसके बारे में आज के लेख में चर्चा करेंगे ;
मसूड़ों की समस्या क्या है ?
- दाँतों की अच्छी तरह से देखभाल करना बहुत जरुरी है, अपने स्वास्थ्य दांत व मसूड़ों के लिए। वहीं मसूड़े में दर्द ऐसी परेशानी है जो दाँतों का ठीक से ख्याल न रखने से होती है। तो वहीं मसूड़े में तकलीफ का पहले से पता नहीं लगाया जा सकता, लेकिन कुछ समय के बाद मसूड़े में दर्द होना शुरु हो जाता है, जो बहुत तकलीफ देता है। इसलिए जरुरी है की आपको ये पता होना चाहिए की आखिर मसूड़े फूलने के क्या है कारण और उपचार।
- इसके अलावा मसूड़ों में तकलीफ के पहले चरण को “गिंगिविटीज़” कहते है।
- यदि इसके पहले चरण में ठीक से इलाज नहीं किया गया तो यह गंभीर रूप धारण कर सकता है, जिसे “पेरिओडोन्टिटीस” कहते है। “पेरिओडोन्टिटीस” में मसूड़ों की तकलीफ दाँतों के साथ-साथ हड्डियों तक तकलीफ़ पहुँचाती है और दांतो को ढीला कर देती है।
- मसूड़े में अगर घाव आ जाये तो उसका इलाज भी होना जरुरी है, क्योंकि शुरुआती दौर में दर्द बहुत कम होता है, लेकिन समय के साथ-साथ दर्द और बढ़ता जाता है। और व्यक्ति को मसूड़ों की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
मसूड़ों की समस्या के बारे में जानने के लिए आपको लुधियाना में सबसे बेस्ट डेंटिस्ट का चयन करना चाहिए।
मसूड़े फूलने के क्या कारण है ?
मसूड़े फूलने के बहुत से कारण माने जाते है, और ये सभी कारण बहुत तकलीफ़ पैदा कर सकते है। इसके अलावा हम कुछ मुख्य कारणों को निम्न में प्रस्तुत करेंगे, जैसे ;
- दातों और मसूड़ों पर “बैक्टीरियल इन्फेक्शन” का उत्पन्न होना।
- आहार में अच्छे और पौष्टिक तत्वों की कमी का होना।
- शरीर में विटामिन-सी की कमी का होना।
- दाँतों की अच्छी तरह से देखभाल ना रखने की वजह से भी व्यक्ति को इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
यदि बैक्टीरियल इन्फेक्शन आपके मसूड़ों में सूजन के कारण में शामिल है, तो इससे बचाव के लिए आपको पंजाब में रूट कैनाल ट्रीटमेंट को करवाने में देरी नहीं करनी चाहिए, क्युकि मसूड़ों का दर्द बहुत ही दर्दनाक माना जाता है।
मसूड़ों में सूजन के लक्षण क्या है ?
- ब्रश करते समय या फिर खाना चबाते समय, मसूड़ों में से खून का निकलना।
- मसूड़े में दर्द के साथ सूजन का होना।
- मुँह में बार-बार बदबू का एहसास होना।
- दर्द के कारण कभी-कभी दांतों का ढीला पड़ जाना।
- कुछ भी खाने में तकलीफ का सामना करना आदि।
कौन-से घरेलु उपाय मसूड़ों के सूजन को कम करने में सहायक माने जाते है ?
- लौंग का तेल मसूड़ों की तकलीफ के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसे आप मसूड़ों पर हल्के हाथ से मालिश करें तो आपको काफी आराम मिलेगा, क्युकी यह आपकी मसूडों से जुडी परेशानियों को दूर करने के साथ साथ बैक्टीरिया को भी कम करने में मदद करता है।
- यदि आप मसूड़ों में होने वाले सूजन से बचना चाहते है, तो आपको भी बबूल की छाल का उपयोग करना चाहिए, क्युकी इससे मसूड़ों के सूजन को आसानी से समाप्त किया जा सकता है, बस इसके लिए आपको बबूल की छाल से काढ़ा बनाकर कुल्ला करना है, जिससे आपके मसूड़ों की सूजन कम होने लगती है।
- मसूड़े के सूजन के इलाज के लिए आपको पानी को थोड़ा गरम करके उसमें थोड़ा नमक मिलाकर घोलना है। उसके बाद उस पानी को मुंह में लेकर कुल्ला करे। इस उपाय का इस्तेमाल करने से मसूड़ों के दर्द में बहुत राहत मिलती है। यह पानी मसूडों पर जमे बैक्टीरिया को भी कम कर देता है।
- यदि आप अरंडी के तेल में थोड़ी मात्रा में कपूर मिला कर प्रतिदिन सुबह तथा शाम मसूड़ों की मालिश करें, तो ऐसा करके भी मसूड़ों की सूजन कम होने लगती है।
- अजवायन का उपयोग भी मसूड़ों की सूजन को दूर करने के लिए एक अच्छा विकल्प माना जाता है, इसके लिए अजवायन को तवे पर भून कर पीसने के बाद इसमें 2-3 बूंद राई का तेल मिला कर हल्का-हल्का मसूड़ों पर मलें, ऐसा करने से मसूड़ों को आराम मिलता है साथ ही दांतों के अन्य रोग भी दूर हो जाते है।
- मसूड़ों से सम्बंधित समस्याओं को दुर करने के लिए थोड़े से अदरक में थोड़ा नमक मिलाकर, इसे अच्छे से पीस लें, अब इस मिश्रण से धीरे-धीरे मसूड़ों को मले। इससे मसूड़ों की सूजन कम होने लगेगी।
- इसके अलावा ताजे पानी में नींबू के रस को डाल लें, इसके बाद इस पानी से कुल्ला करें। कुछ दिन इसका प्रयोग करें इससे मसूड़ों की सूजन दूर होने के साथ-साथ मुंह की दुर्गन्ध भी दूर होने लगते है।
- फिटकरी का प्रयोग भी मसूड़ों की सूजन को दूर करने का अच्छा उपाय माना जाता है। इसके लिए फिटकरी के चूर्ण को मसूड़ों पर मले इससे मसूड़ों की सूजन को आसानी से कम किया जा सकता है।
- अच्छी डाइट न लेने से भी मसूड़ों में तकलीफ हो सकती है। क्युकी कुछ आहार ऐसे होते है, जो हमारे शरीर को ज्यादा गरमाहट देते है, जिसकी वजह से मसूड़ों में तकलीफ हो सकती है। वहीं अच्छा आहार आपके दाँतों और मसूड़ों को ठंडा रखता है, जिससे वो लंबे समय तक स्वस्थ रहते है।
मसूड़ों के अन्य इलाज के लिए बेस्ट क्लिनिक !
अगर आप मसूड़ों की समस्या से खुद का बचाव करना चाहते है, तो इसके लिए आपको उपरोक्त उपाय को तो अपनाना ही है, लेकिन साथ ही गंभीर मसूड़ों की समस्या होने पर आपको इसके इलाज के लिए फॉक्स डेंटल क्लिनिक का चयन करना चाहिए।