header-logo-1

9AM - 2PM • 5PM - 8PM

Sunday - CLOSED

header-logo-2

+91 88724 44200

foxxdentalindia@gmail.com

क्या है दन्त परीक्षण और किनको करना चाहिए इनका चयन !





     दांत की जाँच करवाने से पहले क्या है इसकी तैयारी, अपेक्षा और परिणाम?

    दांत जोकि हमारे पूरे चेहरे की शोभा मानी जाती है और हमारे शरीर में भी इसका महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए जरूरी है की ये स्वास्थ्य रहें। इसके अलावा हम इनको स्वास्थ्य कैसे रख सकते है इसके बारे में आज के आर्टिकल में बात करेंगे और साथ ही ये भी बताएंगे की दंत परीक्षण का हमारे दांतों से क्या तालुक है, तो शुरुआत करते है आर्टिकल की ;

    क्या है दन्त परीक्षण ?

    • दंत परीक्षण के दौरान, दंत चिकित्सक कैविटी और मसूड़ों की बीमारी की जांच करेगा। दंत चिकित्सक अन्य मौखिक स्वास्थ्य समस्याओं के विकसित होने के आपके जोखिम का भी मूल्यांकन करेगा, साथ ही असामान्यताओं के लिए आपके चेहरे, गर्दन और मुंह की भी जांच करेगा। दंत परीक्षण में दंत एक्स-रे या अन्य नैदानिक ​​प्रक्रियाएं भी शामिल होती है।
    • यदि आपके दांतों में बहुत ज्यादा समस्या बनी हुई है तो इससे बचाव के लिए आपको लुधियाना में सबसे बेस्ट डेंटिस्ट से अपने दांतो की जाँच को जरूर करवाना चाहिए।

    दन्त परीक्षण की तैयारी कैसे की जाती है ?

    • दन्त परीक्षण से पहले आपका डॉक्टर आपके हेल्थ की जांच करते है की आपको कोई बीमारी तो नहीं क्युकि मधुमेह या अन्य कई बीमारियां आपके जबड़े या मसूड़ों में दर्द की समस्या को उत्पन्न कर सकता है। 
    • दांतों या मसूड़ों में दर्द की वजह से आप मौजूदा हालात में जो भी दवाइयां ले रहीं है, उसके बारे में अपने डॉक्टर को जरूर बताएं। 
    • दांत के उपचार करवाने के जितने भी जोखिम कारक है, उसके बारे में अपने डॉक्टर से जरूर पूछे और अपने दांतों की एक सूची को जरूर तैयार करें।

    दन्त परीक्षण की जरूरत कब पड़ती है ?

    • भले ही आप घर पर अपने दांतों और मसूड़ों की सही देखभाल करते हों, लेकिन फिर भी आपको नियमित रूप से दंत चिकित्सक से मिलने की जरूरत है। वही आपका दंत चिकित्सक उन समस्याओं की जांच कर सकता है जिन्हें आप देख या महसूस नहीं कर पाते। 
    • कई दंत समस्याएं ऐसी होती है की सामान्य अवस्था मे होते हुए दिखाई नहीं देतीं वही जब ये दर्द और अधिक बढ़ जाता है तब जाकर सामने आता है। उदाहरण के तौर पर समझे तो कैविटीज़, मसूड़ों की बीमारी और मुँह का कैंसर। 

    यदि आपके दांतों में कीटाणु लगे हुए है जिस वजह से आपको परेशानी हो रही है तो इससे बचाव के लिए आपको पंजाब में रूट कैनाल ट्रीटमेंट का चयन करना चाहिए।

    दन्त परीक्षण में क्या उम्मीद/अपेक्षा की जा सकती है ?

    • इसमें आपका डेंटिस्ट आपके मुँह का परीक्षण करते है, जिससे उन्हें पता चल सके की व्यक्ति को किस तरह की परेशानी है। 
    • इसके बाद जब आपके दांतों और मसूड़ों को जाँच लिया जाता है तो आपके डेंटिस्ट आपके मुँह की सफाई करते है। 
    • दंत परीक्षण में आपके संपूर्ण मुँह की जाँच की जाती है।

    दन्त परीक्षण के परिणाम क्या है ?

    • जांच पूरी करने के बाद, आपका दंत चिकित्सक आपके दंत परीक्षण के परिणामों के आधार पर चर्चा करेगा और घर पर पालन करने के निर्देश देगा। निर्देशों में ब्रश या फ्लॉस करने का सही तरीका या आपके दांतों और मसूड़ों की देखभाल के लिए सामान्य सुझाव शामिल होंगे। 
    • यदि आपकी जाँच के दौरान किसी समस्या का पता चलता है, तो आपका दंत चिकित्सक इलाज का चयन करेंगे।

    सुझाव :

    आपके दांतो में खराबी है या नहीं इसकी परवाह किए बगैर आपको साल में 2 बार अपने दांतों के डॉक्टर के पास जाना चाहिए ताकि आपके दांतों की जाँच अच्छे से हो सके। और दांतों का परीक्षण करवाने के लिए आपको फॉक्स डेंटल क्लिनिक का चयन करना चाहिए।     

    निष्कर्ष :

    दांतों में सामान्य सी भी समस्या आने पर आपको बेहतर डेंटिस्ट का चयन करना चाहिए नहीं तो सामान्य दांतों की समस्या को बढ़ने में वक़्त नहीं लगता।

    Related Posts

    Best Dental clinic in Ludhiana

    Best and Affordable clinic in ludhiana

    Dental care which basically means maintaining healthy care of your teeths. Good teeths represent a pleasing smile and bring confidence in you. Considering how hard

    Dental Clinic in Ludhiana

    A Teen’s Guide to Conquering Tooth Cavities

    Tooth cavities are like stealthy invaders, but fear not! Our trusted dental clinic is the superhero headquarters for healthy smiles. These tiny troublemakers thrive on