जैसा की आप और हम जानते ही है, कि दांत व्यक्ति की सुंदरता में चार चाँद लगाते है। पर जरा सोचे, आपके दांत पीले हो या उनमे काफी गन्दगी लगी हो, तो ये देखने में काफी भद्दा भी लग सकता है। पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्युकि इस लेख में आपकी परेशानी का हल होगा। और साथ ही आपको ये भी बताएगे कि दांतों की सफाई कैसे करनी है।
दांतों को सफाई की जरूरत क्यों पड़ती है ?
- दांतों को साफ़ करने की जरूरत तब पड़ती है, जब हमारी लापरवाही की वजह हमारे दांत काफी ख़राब हो जाते है।
- जब हमारे द्वारा दांतों की सफाई दोनों समय अच्छे से नहीं की जाती है तब भी हमारे दांत काफी ख़राब हो जाते है। जिसकी वजह से हमे दांतों को साफ़ करवाने की जरूरत पड़ सकती है।
- दांतों को सड़न से बचाया जा सके, इसलिए भी हम दांतों की सफाई और पोलिशिंग करवाते है।
दांतों की सफाई और पोलिशिंग क्या है।
दांतों की सफाई और पोलिशिंग डेंटिस्ट द्वारा निम्न तरीके से किया जाता है ;
- दांतों की सफाई और पॉलिशिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो न केवल दांतों को पॉलिश करती है बल्कि दांतों के दाग, प्लाक और दांतों की बाहरी सतह पर बने सूक्ष्मजीवों को भी हटाती है।
- इस प्रक्रिया के दौरान यदि हम दांतों की सफाई गहराई से करवाते है तो हमे बिल्कुल भी दर्द का एहसास नहीं होता है।
यदि आप दांतों की सफाई और पोलिशिंग करवाने के बारे में सोच रहे हो तो, लुधियाना में सबसे बेस्ट डेंटिस्ट का चुनाव करो।
दांतों की सफाई और पोलिशिंग में कौन सी तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है ?
इसकी सफाई और पोलिशिंग में उच्तम तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे;
- बात करे दांतों के सफाई कि तो इनमे नवी तकनीकों का उपयोग किया जाता है। जिससे व्यक्ति के दांतों की सफाई कम समय में आसानी से हो जाती है।
- तो वही नवीनतम उपकरण इस तरह से बनाए गए हैं, जिससे आपके दांतों के हर कोने को पूरी तरह से साफ किया जाता है, जिससे आपके दांत साफ़ और स्वस्थ हो जाते है।
- उज्ज्वल चमक भी होती है। यदि हम नवीनतम चीजों के इस्तेमाल से दांतों की सफाई करवाते है।
- नवीनतम उपकरण बैक्टीरिया जमावट के संक्रमण के जोखिम को कम करता है।
दांतों की सफाई और पोलिशिंग में कितना खर्चा आता है ?
- भारत में दांतों की सफाई और पोलिशिंग के खर्चे की अगर बात करे तो ये 3000 से 4000 के आस-पास आता है। इसके इलावा इसका खर्चा आपके दांतों पर भी निर्भर करता है।
दांतों की सफाई और पोलिशिंग में समय कितना लगता है ?
- दांतों की सफाई और पोलिशिंग की प्रक्रिया कुछ ही घंटो में समाप्त हो जाती है, कुछ मामलों में दांत को साफ़ करवाने में ज्यादा समय लग सकता है।
यदि आपके दांतों में कीटाणु की समस्या है, तो आपको दांतों की सफाई और पोलिशिंग की वजाए पंजाब में रूट कैनाल ट्रीटमेंट का चुनाव करना चाहिए।
सुझाव :
दांतों की सफाई और पोलिशिंग करवाने के बारे में यदि आप सोच रहे हैं, तो दांतों को और ख़राब होने से बचाने के लिए फॉक्स डेंटल क्लिनिक से सम्पर्क करे।