Book Appointment

दांतो के दर्द से अगर हो परेशान तो रूट कैनाल ट्रीटमेंट का जल्द से करो इस्तेमाल और भयंकर दर्द से पाओ निज़ात |

4th March 2023
Dental-Care-Tips.png

परिचय…….

चलिए हम शुरुआत करते हैं आज के विषय कि, कहते है कि चेहरा सुन्दर बनाने में हमारी मुस्कुराहट और हॅसी बहुत ही अहम भूमिका निभाती है पर जो अहम भूमिका निभा रहे है यानि की हमारे दांत वो हमारा साथ ही न दे तो! यानि कि हम दांतो के दर्द से पीड़ित हो तो इस पर आपको परेशान नहीं होना बल्कि बिना घबराए रूट कैनाल का ट्रीटमेंट करवाए ताकि आपकी परेशानी जड़ से खतम हो जाए |

रूट कैनाल ट्रीटमेंट होता क्या हैं…

रूट कैनाल ट्रीटमेंट का नाम सुनते ही अकसर कुछ लोगो को डर लगने लगता है। लेकिन, यदि आप दांत के दर्द से पीड़ित हैं, तो रूट कैनाल उपचार आपका एकमात्र विकल्प हो सकता है। यह एक सामान्य उपचार है जो दांतों की जड़ों पर किया जाता है बता दे की जो दाँत बैक्टीरिया से संक्रमित होते हैं उनपर इनका उपचार किया जाता है और यह संक्रमण एक संरचना के कारण होता है, जिसे लुगदी के रूप में भी जाना जाता है।

अपने शरीर के साथ कोई भी खिलवाड़ नहीं करना चाहता और शायद तभी बहुत से लोग अगरअलग जगाहों से जानकारी भी एकत्र करते है ऐसे में ही हम एक डॉक्टर के विचार आपके सामने लेकर आए है,’बता दे की डॉक्टर का नाम डॉ निष्कर्ष जैसवाल हैं जो एक अनुभवी डेंटिस्ट है और इन्होने ही कैनाल रूट सर्जरी से कोई नुकसान न होने की बात भी कही है|

अब हम बात करेंगे की रूट कैनाल ट्रीटमेंट में शामिल क्याक्या है….

जब आपका दंत प्रत्यारोपण किया जाता हैं, तो वे टाइटेनियम के माध्यम से आपके जबड़े की हड्डी से जुड़े होते हैं। हालांकि, जब एक दंत ब्रिज का उपयोग किया जाता है, तो एक ब्रिज स्थापित किया जाता है जो जबड़े की हड्डी तक फैलता है और यह ब्रिज नकली दांत के समान है जिसे आप अपने मौजूदा दांत से जोड़ते हैं।

यहीं नहीं रुट कैनाल दो प्रकार के होते हैं खुली और बंद। बंद कैनाल के लिए आवश्यक है कि एक पतली लचीली नली जिसे कैनुला भी कहा जाता है, को गोंद के माध्यम से आपके मुंह में डाला जाता है। फिर एक पतली कठोर ट्यूब जिसे ग्रसनी साइफन कहा जाता है, से संक्रमित पल्प को बाहर निकाला जाता है और खुली कैनाल प्रक्रिया के लिए मौखिक सर्जरी की आवश्यकता भी होती है।

कितना समय लगता है,रूट कैनाल सर्जरी में ?

बता दे कि शुरुआती चरणों में, दंत चिकित्सा केवल एक या दो सत्रों में पूरी हो सकती है और जो उपचार का समय होगा पहली बैठक का वो 30-40 मिनट हो सकता है।

सही डेंटिस्ट के चुनाव में किन बातों का ध्यान रखें….

  • पहला डेंटिस्ट को मौखिक स्वास्थय का पूर्ण रूप से ज्ञान हो |

  • उसको काफी सालों का अनुभव होना चाहिए |

  • अगर आप सही डेंटिस्ट की खोज में सफल होते हो तो,आपका इलाज़ भी यकीनन सफल ही होगा |

  • डेंटिस्ट को आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कैसे करना है वो आना चाहिए

निष्कर्ष….

अगर व्यक्ति को दांतो से जुड़ी समस्या हो तो डॉक्टर के परामर्श पर किसे अच्छे डेंटिस्ट को जरूर दिखाना चाहिए और अगर बात करे लुधियाना की तो यहाँ पर भी काफी अच्छा Foxx Dental Clinic है जिसमे रूट कैनाल ट्रीटमेंट काफी अच्छे तरीक़े से किया जाता हैं ||

About Us

FoxxDental is a leading dental service provider in Ludhiana, Punjab. We focus on quality dentistry in a comfortable and friendly environment for the entire family. Let us make your smile brighter.

Contact Us

348, Model Gram, Opp Pink Flats,
Pakhowal Road, Ludhiana (Punjab)

Email: [email protected]
Tel: +91 161 4061787
Appointment: +91 98787 98787

Working Hours:
9AM – 2PM • 5PM – 8PM
Sunday – CLOSED

© FoxxDental, All Rights Reserved.